छात्राओं के लिये विशेष निर्देश






Rama Jain Kanya Mahavidyalaya, Najibabad, Bijnor

छात्राओं के लिये विशेष निर्देश:

1. महाविद्यालय के सूचनापट्ट को प्रतिदिन देखें।

2. किसी भी छात्रा को प्रवेश, छात्रवृत्ति, परीक्षा तथा अन्य कार्यक्रमों सम्बन्धी सूचना डाक द्वारा नहीं दी जाएगी।

3. ज्ञानार्जन के क्षेत्र में परिश्रम के सहारे आगे जाने की ओर लगातार प्रयत्नशील रहें।

4. छात्राएं अपने मन में एकाग्रता और आत्मविश्वास पैदा करें।

5. समय की नियमितता एक बड़ा गुण है, छात्राओं को अपनी कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहना चाहिये और समय पर महाविद्यालय शुल्क देना तथा पुस्तकालय की पुस्तकों को वापिस करना चाहिये।

6. पुस्तकालय के वाचनालय कक्ष में अधिक समय अध्ययन में लगायें और यथाशक्ति पुस्तक पढ़ें।

7. छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि व्यक्तित्व विकास हेतु खेलकूद, वाद विवाद, भाषण, सांस्ड्डतिक आदि क्रियाकलापों में अपनी सहभागिता करना सुनिश्चित करें।

8. विश्वविद्यालय परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पात्रता के लिये प्रत्येक विषय में 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है।

9. छात्रा अनुशासित रहती हुयी महाविद्यालय की प्रतिष्ठा और गरिमा को अपनी गुणवत्ता एवं आदर्श व्यवहार से बढ़ाएगीं। उत्ड्डष्ट चरित्र का निर्माण ही हमारी शिक्षा का उद्देश्य है।

10. सभी छात्राओं के लिये शान्ति व अनुशासन बनाये रखना अनिवार्य है। छात्राएं अपने छात्राकक्ष और उसके सामने के बरामदें के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्रांगण में अनावश्यक न घूमें।

11. छात्राएं अपने व्यवहार व वेशभूषा में स्वच्छता व शिष्टता को अपनाएं। अपना आचरण और व्यवहार शु( एवं निष्कलंक रखें।

12. महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रवेश के बाद शीघ्र अपने परिचय पत्र तैयार करा लें। यदि परिचय पत्र खो जायें तो 20/- शुल्क तथा शपथ पत्र जमा करके मुख्य अनुशासक की संस्तुति के बाद दूसरा परिचय पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

13. महाविद्यालय में मोबाइल लाना शासनादेश के अनुसार व£जत है। यदि छात्रा का मोबाइल महाविद्यालय में गुम हो जाता है तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व छात्रा का होगाऋ महाविद्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी।

14. महाविद्यालय में रैगिग दण्डनीय अपराध है।

15. एक बार जमा किया गया शुल्क वापस नहीं होगा, न ही किसी शुल्क में समायोजित किया जायेगा।

16. छात्राओं को महाविद्यालय गणवेश में आना अनिवार्य होगा।

17. यदि छात्रा महाविद्यालय शुल्क जमा करने हेतु धनराशि लेकर आती है तो उसकी सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेवारी छात्रा की स्वयं होगी। धनराशि गुम हो जाने पर महाविद्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी।