About Us

Rama Jain Kanya Mahavidyalaya, Najibabad, Bijnor

डा. श्रीमती दीप्ति गुप्ता

(प्राचार्या)

 

मुझे आप सभी का रमा जैन कन्या महाविद्यालय में स्वागत करते हुए अत्यन्त हर्ष की अनुभूति हो रही है। हम 2022-23 के नये शिक्षण सत्र में नयी आशाओं, आकांक्षाओं, आश्वासनों और नित नयी ऊँचाईयों को छू लेने की नयी कल्पनाओं के साथ प्रवेश कर रहे हैं। मैं महाविद्यालय में प्रवेश हो रही छात्राओं का हार्दिक अभिनन्दन करती हूँ और आपको बताना चाहूँगी कि महाविद्यालय की उत्ड्डष्टता छात्राओं के समग्र विकास के लिये कटिबद्ध है। शिक्षा सिर्फ सूचना और ज्ञान देने का माध्यम नहीं है वरन् एक सकारात्मक सोच व छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना हैं। महाविद्यालय अपने समर्पित शिक्षकों के माध्यम से छात्राओं के लिये ऐसा उत्ड्डष्ट शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है जिसके द्वारा वह अपना बौद्धिक, शारीरिक, चारित्रिक व मूल्यपरक व्यवहार एवं स्वस्थ सामाजिकता का निर्माण करते हैं।

महाविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण छात्रों में कर्तव्यपरायणता का बोध, सृजनात्मक व रचनात्मक क्षमता को जाग्रत करने, चुनौतियों को अवसरों में परिवर्तित पर बल, इसके अलावा वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी के साथ-साथ विश्लेषणात्मक व समीक्षात्मक सोच को विकसित करने पर जोर देता हैं। छात्राओं को शिक्षण के अतिरिक्त उन क्रियाकलापों में भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा जिससे उनमें सामाजिक उत्तरदायित्वों को पूरा करने तथा जीवन की यथार्थता की समझ भी विकसित हो सके।

किसी भी राष्ट्र की प्रगति एवं समृ(ि के पीछे उस राष्ट्र की शिक्षित महिलाओं एवं पुरुषों का योगदान विशेष महत्व रखता है। राष्ट्रीय प्रगति के सुदृढ़ आधार स्तम्भ वहाँ के शिक्षित नागरिक हैं। अतः शिक्षा ही देश की प्रगति का एक सशक्त माध्यम है। आज नजीबाबाद शहर में ”रमा जैन कन्या महाविद्यालय“ महिला सशक्तिकरण का एक जीवंत उदाहरण हैं। जो पिछले दो दशक से बालिकाओं को शिक्षित कर रहा है। आज छात्रायें विश्वविद्यालय तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर बहुमुखी प्रतिभाओं का परिचय दे रही हैं। महाविद्यालय में सांस्ड्डतिक गतिविधियाँ समसामयिक विषयों पर गोष्ठी व परिचर्या के अतिरिक्त क्रीड़ा-क्षेत्र में आयोजन होते रहते हैं। जिनसे छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि समस्त छात्रायें महाविद्यालय के शैक्षणिक संघ में सम्मिलित होकर कड़ी मेहनत, समर्पण एवं दृढ़ता के साथ अध्यापन का कार्य करेगी तथा सफलता की नई ऊँचाईयों को प्राप्त करेगी जिससे महाविद्यालय की प्रतिष्ठा तथा सम्मान में होगी।

आप सभी को नये सत्र में सफलता की शुभकामनायें।

“Knowledge is power. Information is liberating. Education is the premise of progress, in every society, in every family.”